महासभा के कुल 2501 मतदाताओं में से 2072 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया जिसका कुल प्रतिशत 82.85% है व अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव-2015 में कुल 139647 वैध मतदान हुआ इसमें से नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल के पेनल को कुल 74059 वोट मिले अर्थात 53.03 % वोट नवल पेनल को मिले व टी.आर. वर्मा पेनल को कुल 60456 वोट मिले अर्थात 43.29 % वोट वर्मा पेनल को मिले एवं स्वतंत्र उम्मीदवारों को 5132 वोट मिले जिसका प्रतिशत 3.67 % रहा।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 2044 वैध मत मिले जिमें से नव निर्वाचत राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल को 1329 मत मिले अर्थात 65.01 % लोगों ने उनको वोट दिया साथ ही अध्यक्ष पद के दूसरे उम्मीदवार टी.आर. वर्मा को 687 मत मिले अर्थात 33.67 % लोगों ने उनको वोट किया व तीसरे उम्मीदवार कुशाल चौहान को 28 मत मिले जिसका कुल मतदान का प्रतिशत 1.36 % है ।
साभार – धनलाल शेरावत (शेरसिया) निर्वाचन अधिकारी