अखिल भारतीय रैगर महासभा के पदाधिकारी/समाज बन्धुओं द्वारा कोरोना काल में किये गये कार्यो की प्रगति रिपोर्ट
क्रमांकः अ.भा.रै.म./1322 दिनांक :- 29.07.2021
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. एस.के. मोहनपुरिया ने अभिनन्दन (सम्मान) समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 20.12.2019 में पधारे मुख्य अतिथि श्री निरंजन कुमार आर्य एवं विशिष्ठ अतिथि श्री जगदीश चन्द इंडिया फर्स्ट न्यूज चैनल के प्रभारी एवं महासभा, रैगर छात्रावास के अध्यक्ष श्री टी.आर. वर्मा एव श्री बी.एल. नवल पदाधिकारी, सदस्यगण समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों के समक्ष समाज का रैगर जाति का शीर्ष संगठन अखिल भारतीय रैगर महासभा (पंजीकृत) की स्थापना, समाज सुधार हेतु रैगर महासम्मेलन एवं इतिहास के बारे में अवगत कराया। वर्तमान में राजस्थान प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात में भी प्रदेश स्तरीय, जिला स्तरीय एवं तहसील स्तर तक महासभा की शाखायें सुचारू रूप से चल रही है।
कोरोना की प्रथम लहर में अचानक लोक डाउन लगाने के कारण समाज के गरीब, असहाय एवं विधवा महिलाओं को राशन किट्स उपलब्ध कराने तथा मुख्य मंत्री राहत कोष, कोविड-19 में अखिल भारतीय रैगर महासभा द्वारा ‘‘आपदा प्रबंधन कोष’’ का गठन कर अप्रैल, 2020 में मुख्यमंत्री को दो लाख एक हजार रूपये का चेक तथा गरीब, जरूरत मन्द लोगो को 1000 राशन किट्स वितरित किये गये। आर्थिक सहयोग एकत्रित कराने में श्री दयानन्द वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री तुलसीराम मौर्य, श्री राधेश्याम मौर्य जिलाध्यक्ष, सीकर दिल्ली से श्री आनन्द कुमार सौंकरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा जयपुर से श्री जे.पी. महोलिया प्रदेशाध्यक्ष श्री सुखदेव अटल राष्ट्रीय उपसचिव, श्री बृजमोहन मौर्य राष्ट्रीय एवं कार्यालय महासचिव का विशेष योगदान रहा।
नवम्बर, 2020 के नगर निगम एवं स्थानीय निकाय के चुनाव में प्रदेश में लगभग 42 पार्षद निर्वाचित हुये, जिनमें अकेले जयपुर में रैगर समाज के 11 पार्षदों ने विजयश्री हासिल कर रैगर समाज को गोरान्वित किया। सर्वाधिक संरपच, उप संरपच, वार्डपंच जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, नगर परिषद, नगर पालिका चुनाव 2020-21 में रैगर समाज के निर्वाचित/मनोनित हुये है। सबसे अधिक 80 प्रतिशत राजस्थान राज्य से निर्वाचित हुये।
मुम्बई ठक्कर बापा चेंबूर में मजदूरी करने वाले 16529 रैगर श्रमिक व अन्य मजदूर कोविड-19 लॉकडाउन में ट्रेने बन्द होने के कारण ये श्रमिक लगभग दो माह से फसे हुये थे। श्री जगदीश कुर्डिया, संत रविदास सेवा समिति, श्री धर्मराज मौर्य, युवा अध्यक्ष, महाराष्ट्र रैगर महासभा ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. मोहनपुरिया से निवेदन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. एस.के. मोहनपुरिया ने माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मजदूरों को लाने का आग्रह किया निशुल्क विशेष ट्रेन में लाया गया। इसमे माननीय श्री रामदास आठवले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार, (महाराष्ट्र)तत्कालिन गृहमंत्री श्री अनील देखमुख, श्री सचिन पायलट पूर्व उप मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, श्रीमती गंगादेवी, विधायक बगरू, श्री महेश शर्मा, महासचिव पी.सी.सी., के सहयोग से श्रमिक सहकुशल अपने घर राजस्थान आने पर डॉ. एस.के.मोहनपुरिया एवं श्री नवरत्न गुसाईवाल, समाजसेवी का आभार प्रकट किया।
दिनांक 3 नवम्बर, 2020 रैगर छात्रावास प्रागंण में नववर्ष स्नेह मिलन तथा राष्ट्रीय शिक्षीका स्व0 श्रीमती सावित्री बाई फुले का जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के मोहनपुरिया तथा कार्यक्रम संयोजक जिला जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष श्री गुलाबचन्द बारोलिया, प्रदेशाध्यक्ष श्री जे.पी. महोलिया, श्री बृजमोहन मौर्य, राष्ट्रीय कार्यालय महासचिव रहे थे। समारोह में मुख्य अतिथि ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, बुराईया को जड़ से खत्म करने का सन्देश दिया और कहा कि रोका, टीका सगाई का आयोजन शादी से 1-2 दिन पूर्व ही एक बार किया जाना चाहिये। शादी जहॉ तक हो सके दिन में 11 बजे से 5 बजे सांय तक सम्पन्न करनी चाहियें। शादी में मुकलावा, समडोला के नाम के कपड़े लड़की वालो से नहीं लेना चाहिये। सगाई, शादी जामणे में बीडी, सिगरेट, शराब, जर्दा-गुटका, अफीम परोसनी नहीं चाहिये। नुक्ता प्रथा करने वालों परिजनों को समझा बुझा कर तथा सरकार द्वारा बनाए कानुन 1960 में नुक्ता-प्रथा करने वालों तथा उकसाने वाले दबाव बनाने वालों के विरूद्ध भी सजा एवं जुर्माने का प्रावधान किया हुआ है। काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं मानते तो पटवारी, ग्राम सेवक, थानाधिकारी को सूचित करना चाहिये। सगाई, शादी, जामणा, मायरा के अलावा अन्य छोटे-मोटे अवसर जैसे स्वामणी, गृह प्रवेश, नामकरण, जडुला में लड़की के परिवार वालों से पहरावणी नहीं लेनी चाहिये।
दिनांक 10.01.2021 रैगर छात्रावास जयपुर के प्रांगण में जयपुर शहर, ग्रामीण के युवाओं द्वारा नववर्ष स्नेह मिलन का आयोजन राजस्थान प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार पिंगोलिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज तौणगरिया के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के.मोहनपुरिया रहे उन्होने समाज के युवाओं को बिना दहेज शादी करना, नुक्ताप्रथा को बन्द करने तथा पढ लिखकर सरकारी नौकरी पर ही निर्भर नहीं रहे, प्राईवेट जोब तथा स्वयं का व्यवसाय भी करना चाहिये। परिवार में सभी को कमाने की सलाह देनी चाहियें। अनिवार्य शिक्षा एवं फिजूल खर्च को रोकने के प्रयास करने चाहिये।
दिनांक 27.02.2021 को रविदास जयन्ति के अवसर पर दिलवाड़ी तह. नशीराबाद में चालीस विधवा एवं निशक्त व्यक्तियों को राशन किट्स उपलब्ध कराये गये। आयोजनकर्ता नाथुलाल जी हिंनोनिया बंशीलाल जी बडोलिया आजीवन सदस्य रैगर महासभा, किशनगढ़ (अजमेर) जयपुर से मुख्य अतिथि डॉ. एस.के. मोहनपुरिया, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महासचिव श्री बृजमोहन मौर्य संरक्षक ताराचन्द जी जाजोरिया, श्री बृजलाल बोहरा तथा भागचन्द इन्दोरिया विशिष्ठ अतिथि के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
दिनांक 27.02.2021 को सॉय बर (पाली) में मुख्य अतिथि श्री निरंजन कुमार आर्य, मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस.के. मोहनपुरिया, अति. विशिष्ठ अतिथि श्री टी.आर. वर्मा, श्री बी.एल. नवल, विशिष्ठ अतिथि श्री ताराचन्द जाजोरिया, बृजमोहन मौर्य, श्री लोकेश सोनवाल, श्री हजारी लाल अटल, श्री सी.बी. नवल, श्री सुरेश नवल, श्री ज्ञानप्रकाश नवल, श्री गोर्वधन सोकरिया, मिठ्ठू लाल उच्चैनिया, भागचन्द इन्दोरिया एवं बृजलाल बोहरा द्वारा रैगर सभा भवन, रैगर समाज जेतारण पट्टी 44 खेड़ा-बर (पाली) सामुदायिक भवन का उद्धघाटन किया गया। अध्यक्ष श्री ताराचन्द भट्ट, सचिव एवं मंच संचालन श्री नेमीचन्द नवल, (ब्यावर) द्वारा किया गया। सभी ने समाज में व्याप्त कुरीतिया, फिजूल खर्ची तथा अंधविश्वासों में आस्था न रखने की सलाह दी गयी। समाज के सभी युवा, युवतियां को अनिवार्य शिक्षा एवं रोजगारन्मुखी पाठ्यक्रम, ट्रेनिंग कराने का सुझाव दिया गया।
दिनांक 07.03.2021 हरिद्वार रैगर धर्मशाला में डॉ. एस. के मोहनपुरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार श्री राजेश बाबू प्रधान (गंगाराम समाज) संरक्षक सचिन भारद्वाज, एवं प्रतिनीधि सदस्य प0 श्रीमती गरिमा भारद्वाज श्री रमेश चन्द भारद्वाज, प0 विनय भारद्वाज, प0 अमित भारद्वाज, प0 अजय भारद्वाज, प0 ललित शर्मा, पं0 अशोक शर्मा, प0 दीपक भारद्वाज, तथा रैगर महासभा की तरफ से श्री आनन्द कुमार सौंकरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री बृजमोहन मौर्य राष्ट्रीय कार्यालय महासचिव श्री गिरधारी लाल डीगवाल राष्ट्रीय सचिव श्री रमेश कुमार जलुथरिया राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सुखदेव अटल राष्ट्रीय उपसचिव श्री जगदीश प्रसाद जेलर राष्ट्रीय प्रचार एवं प्रसार सचिव श्री मोती लाल सक्करवाल दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष श्री विजय कुमार तौणगरिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री पृथ्वीराज डीगवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, श्री सत्य भूषण धूडिया, श्री प्रताप कुमार झगेंनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष, दिल्ली श्री सुभाष कानखेडिया, श्री गोपीचन्द परसौया, श्री यतीन्द्र मोहनपुरिया ने आपस में मिल बैठकर महत्वपूर्ण समझोते पर हस्ताक्षर किये। देश के किसी शहर, गॉव से रैगर समाज के लोग अपने प्रियजनो के फूल (अस्थियॉ) हरिद्वार लेकर जायेगे उनसे प्रति व्यक्ति अस्थियों के विसर्जन हेतु पॉच सो रूपये से अधिक नहीं लेवे। रैगर समाज के लोगो को भी वहॉ के पंडितो को पॉच सो रूपये से अधिक की राशि नहीं देने की सलाह दी गई तथा प्राईवेट बस, प्राईवेट कार-टेक्सी से न जाकर सिर्फ दो व्यक्ति ही फूल (अस्थिया) लेकर हरिद्वार जाना चाहिये।
14 अप्रैल, 2021 को डूंगरी खुर्द जयपुर ग्रामीण में अम्बेड़कर सेवा समिति छोटी डूंगरी अध्यक्ष विनोद देवतवाल, डॉ. राजेश चौहान द्वारा डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण डॉ. एस. के. मोहनपुरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव श्री बृजमोहन मौर्य, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष श्री गुलाबचन्द बारोलिया, स्थानिय विधायक निर्मल कुमावत द्वारा किया गया।
भारत के राजस्थान राज्य में रैगर समाज के वर्ष 2019 से 2021 में RJS, RAS, RPS, RCS, IPS, IRS, IFS मे सबसे अधिक संख्या में अधिकारियों का चयन हुआ है। राजस्थान प्रान्त के अलावा अन्य प्रान्तों में भी चयन जरूर हुये है। प्रांतिय अध्यक्षों से सही जानकारी प्राप्त की जा रहीं है।
(बृजमोहन मौर्य) राष्ट्रीय एवं कार्यालय महासचिव (डॉ.एस.के. मोहनपुरिया) राष्ट्रीय अध्यक्ष